बेक़रार यह जुगनू ..

कभी इधर कभी उधर फिरते हैं दरबदर कभी शाखोंपर बेक़रार यह जुगनू फ़लकसे उतरे कई सितारे जैसे न जाने क्या ढूंढ़ते हैं इन तनहा राहोंपर बेक़रार यह जुगनू खुदसे ही रौशन थोडे बेबाक़ यह जिंदा होते हैं रातमें फिर बिगड़ते अंधेरोपर बेक़रार यह जुगनू मैं तो थक चुका हूँ कलम रख चुका हूँ फिर क्यों…

सजा

हर एक जुर्म की हर एक सजा होती है जिंदगीमें शुरू जिंदगीमें ख़त्म होती है हम तो वह जुर्म ए अझीम कर बैठे जिस्म मर जाते हैं पर रूह ना फना होती है ! हमें अफ़सोस नहीं इश्कमे जो मरमिटे हम कीमतही राह ए इश्ककी की वफ़ा होती है .. कभी मिलनाही हुवा उनका किसी…

नाजूकसी है यह जिंदगी

दो पल की, यह बात है कभी दिन, तो कभी रात है तू छोड़ ना, निचोड़ ना नाजूकसी है यह जिंदगी बेताल तू, बेबाक़ तू फिरभी हरम से, पाक तू तू तोड़ ना, मरोड़ ना नाजूकसी है यह जिंदगी

जबभी हवा चले

जबभी हवा चले, तेरी औरसे खुशबु बहके आए, बड़ी दूरसे तेरी यादकी चाँदनीजो, मेरी रातभी ओढ़ले और चाँद भी मुस्कुराए बड़े प्यारसे जबभी हवा चले .. अब इतने दिन भी गुजर गए इतने रुत भी बदल गए थकती नहीं यह आँखे इंतज़ारसे जबभी हवा चले ..

राही सुनले

दिल तो एक मलंग है बादलोंका पलंग है सींचो सपने, चाहे जितने ना मिटनेवाला रंग है उड़ान भर आसमानसे भी आगे तक मुडके ना देख यह ना डोरिसे बंधा पतंग है अब ना बहा तू यह पानी मिलता नासिबसे रोनेवालोंपे यह दुनिया जरासी तंग है ओ राही सुनले तू ढूंढ ना किसी और को करम…

ए बेवफ़ा

ए बेवफ़ा क्या खूब बहाना बनाया तुने बस थोड़ीसी देर हो गयीथी मुझे आनेमें तूने मुड़कर भी न देखा मुझे है यकीन इस कदर जल्दी थी तुझे यूँ दूर जानेमें मेरा कसूर क्या जो वक़्त ने ठोकर दी कुछ पल ही लगा करते थे समझानेमें तुझे ज़ालिम कहूँ यहभी खुदगर्जी होगी मजलूम भी तो रहने…

गुमनाम

आँखोमें बाउम्मीद बेकरारी जो है , सूख जाए अगर तो फिरसे नम हो जाएंगे.. पानी तो पानी है छलके तो आंसू , यूँही पी लूँ तो सुलखते गम हो जाएंगे.. हर जख्म की कहानी अधूरी है , आदत है खुदको सहलाते हम सो जाएंगे.. बेवफाई का सबब आँहोंसे ना देना , आँधी चली तो कुछ…

मन दर्पण

जूठ किससे बोलोगे टूटी शांखोंपे झुला न जाए धुल जायेगी सारी कथा मैला मन धुला न जाए नींद ना आएगी रातको दिन चैन न आने देगा सत् की घासभी लागे रुई झूठ के महलोंमे सुला न जाए धोना है मन को अगर तो खोलले अपनी आँखे व्यर्थ है जीवन अगर मन दर्पण खुला न पाए

मन हो ना मैला

चाहे जिस नामसे पुकारा जोगी जाने बस एक नाम मन हो ना मैला चाहे जग ठगता रहे सरेआम सत्संग हो जाए जहाँ जहाँ जो गाए प्रभुनाम दिन रैन गंगा स्नान पुण उसे मिले और है वही काबेका पयाम मन हो ना मैला.. गुरु तो एक ही है हर कोई शिष्य बनता नहीं पहले बन चेला…